जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में एक आयोजन कर झारखंड सरकार के योजना पीड़ित प्रतिकार नियमावली 2012 के आलोक में कुल 11 पीड़ितों को चेक के माध्यम से रुपया का अलग-अलग चेक प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि के हाथों से दिया गया. श्री कवि ने कहा कि कुल तेरह पीड़ितों को क्षतिपूर्ति राशि दिया जाना है. जिसकी स्वीकृति थी. जिसमें 11 पीड़ित आये थे. जिन्हें चेक दिया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चेक का वितरण किया गया.
पीड़ित के आश्रित बाले हांसदा को एक लाख, सरोदी मरांडी को एक लाख, जुबेदा खातून को एक लाख, सोनाली सोरेन को 25 हजार, बबली कुमारी को 25 हजार, शोभा कुमारी को 25 हजार, कविता उर्फ पविता राय को दस हजार, काजल कुमारी को 25 हजार, अरुणा घोड़ई को एक लाख, दिनेश मंडल को पांच हजार, सोनाली टुडू, आश्रित को 25 हजार रुपया का चेक विकटीम कंपनशेसन स्कीम का चेक दिया गया.
मौके पर उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि, सीजेएम एसएस फातमी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज प्रभाकर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, समाज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा, डीएसपी पूज्य प्रकाश, कोर्ट मैनेजर उपस्थित थे.