जामताड़ा कोर्ट : मंडलकारा में सीजेएम एसएस फातमी की अध्यक्षता में जेल अदालत लगाया गया. दो विचाराधीन कैदियों ने अपना दोष कबूल किया. सुनवाई के बाद दोनों कैदियों को जेल में रहे अवधि को सजा में समायोजित कर रिहाई का आदेश सुनाया गया. दोनों अभियुक्त पर मोबाइल चुराने का आरोप था.
सीजेएम न्यायालय के अभियुक्त तबारक अंसारी और एसडीजेएम न्यायालय के छोटका मियां के मामले में सुनवाई हुई. दोनों को रिहाई का आदेश सुनाया गया है.
जेल अदालत के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीजेएम एसएस फातमी, एसडीजेएम चौधरी ए मोइज ने विचाराधीन कैदियों को अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी. जेल अधीक्षक महेंद्र माझी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, मो सुफियान, मुकेश प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार के अलावा डीएलएसए के सहायक नरेंद्र नारायण उपस्थित थे.