22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 21 बड़े बालू घाटों की होगी नीलामी, प्रक्रिया जारी

जामताड़ा. जिले के 21 बड़े बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सितंबर से पहले इन सभी घाटों के नीलामी के लिए एनआइटी जारी कर दी जायेगी.

संवाददाता, जामताड़ा. जिले के 21 बड़े बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सितंबर से पहले इन सभी घाटों के नीलामी के लिए एनआइटी जारी कर दी जायेगी. संभावना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, ताकि तय समय सीमा के भीतर नीलामी पूरी हो सके. जामताड़ा जिले के 21 बड़े बालू घाटों के नीलामी को लेकर जल्द ही एनआइटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) फ्लोट किया जायेगा. नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन व ई-टेंडर पोर्टल के माध्यम से पूरी की जायेगी. बालू घाटों की यह नीलामी हाल ही में लागू हुए सैंड माइनिंग रूल्स-2025 के अंतर्गत की जायेगी. वहीं मुख्य सचिव अलका तिवारी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यावसायिक बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया सितंबर माह के पहले पखवारे तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है. 15 अक्तूबर को एनजीटी का प्रतिबंध होगा खत्म : 15 अक्तूबर के बाद से बालू घाटों से खनन पर ग्रीन ट्रिब्यूनल का प्रतिबंध खत्म होगा. उसके पहले बालू घाटों की नीलामी पूर्ण होने से खनन ससमय शुरू होगा और जिले में बालू की किल्लत नहीं होगी. बता दें कि जिले में बालू घाटों को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है. पहली कैटेगरी में पांच हेक्टेयर से कम रकबा वाले बालू घाट होंगे. इनका संचालन ग्राम सभा के माध्यम से होगा. जानकारी के अनुसार जामताड़ा में इन 21 बालू घाटों का नीलामी के लिए 3 से 4 समूह बनाया जायेगा. 3 करोड़ सीएफटी बालू में एक यूनिट बनेगा. ये बालू घाटों की होगी नीलामी : हथधरा, हथधरा 2, अमलाचातर, बोधबांध, बाेधबांध 2, डिमजोरी, गोपालपुर, गोपालुपर 2, सतसाल सीट 1, सतसाल सीट 2, नवाईकोल, निमबेड़ा, आसनचुंवा, मड़ालो, देवलकुंडा, मड़ालो, चिचुरबिल, कास्ता, पलास्थली, बानखेत, छोटो गोविंदपुर बालू घाट का नीलामी होगी. क्या कहते हैं डीएमओ जिले में कैटेगरी टू के 21 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सारी प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर ली जायेगी. – मिहिर सलकर, डीएमओ, जामताड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel