14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 रेस्टोरेंट, लॉज संचालकों ने रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन

जामताड़ा. गोवा में हाल में हुए रूफटॉप रेस्टोरेंट हादसे के बाद राज्य सरकार सतर्क है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने शहरी इलाके में संचालित रूफटॉप और ऊंची इमारतों पर चल रहे बार रेस्टोरेंट की त्वरित सुरक्षा जांच करने का निर्देश जारी किया है.

– शहर में 20 रेस्टोरेंट, लॉज, हॉस्टल हैं संचालित, ट्रेड लाइसेंस लेकर चला रहे हैं काम – गोवा में हाल में हुए रूफटॉप रेस्टोरेंट हादसे के बाद राज्य सरकार है सतर्क संवाददाता, जामताड़ा. गोवा में हाल में हुए रूफटॉप रेस्टोरेंट हादसे के बाद राज्य सरकार सतर्क है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने शहरी इलाके में संचालित रूफटॉप और ऊंची इमारतों पर चल रहे बार रेस्टोरेंट की त्वरित सुरक्षा जांच करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि जामताड़ा में भी करीब 20 छोटे-बड़े रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट, हॉस्टल संचालित हैं. सभी प्रतिष्ठानों को फायर सेफ्टी, संरचनात्मक मजबूती, आपातकालीन निकासी मार्ग और लोड क्षमता जैसे बिंदुओं पर तत्काल जांच के दायरे में लाया जा रहा है. बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे. जानकारी के अनुसार, जामताड़ा में करीब 15 से अधिक ऐसे रेस्टाेरेंट, लॉज हॉस्टल हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन के लिए नगर पंचायत कार्यालय को आवेदन दिया गया है. वहीं शहर के कुल छोटे-बड़े रेस्टोरेंट, लॉज, हॉस्टल की संख्या 20 हैं, जो वर्तमान में ट्रेड लाइसेंस नगर पंचायत से लिया गया है. कई लॉज, हॉस्टल में अग्निशमन यंत्र का नहीं लिया है लाइसेंस – जानकारी के अनुसार कई रूफटॉप रेस्टोरेंट, हॉस्टल, लॉज में अग्निशमन यंत्र तो मौजूद हैं, लेकिन उनकी वैधता समाप्त हो चुकी है. या फिर अग्निशन विभाग से लाइसेंस ही नहीं लिया है. कई जगह आपातकालीन सीढ़ियां मानक के अनुरूप चौड़ी नहीं हैं, जिससे भीड़ के समय दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. जिसकी चपेट में रेस्टोरेंट व लॉज में आने वाले होते हैं. इसके साथ कई खामियां हैं, जिस पर पहल करने की जरूरत है. क्या कहते हैं नपं के ईओ – नगर के करीब 15 रेस्टाेरेंट, लॉज रजिस्ट्रेशन के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दिया है. इन सभी रेस्टोरेंट, लॉज का पहले सर्वे करा कर सभी मानकों को देखा जाएगा. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिस रेस्टोरेंट, लॉज में अनियमितताएं मिलेगी, उसका संचालन बंद कराने की कार्रवाई होगी. – सोमा खंडेत, ईओ, नपं जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel