33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर ऋण नहीं मिला, तो हाइकोर्ट में होगी याचिका दायर

बैठक में शिक्षित बेरोजगार संघ ने लिया निर्णय लाभुकों के चयन होने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर जतायी नाराजगी आइटीडीए के विरुद्ध आंदोलन करने की भी बनायी रणनीति जामताड़ा : शिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक शंकर मरांडी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शिक्षित बेरोजगारों को अनुदान ऋण नहीं देने पर जिला […]

बैठक में शिक्षित बेरोजगार संघ ने लिया निर्णय

लाभुकों के चयन होने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर जतायी नाराजगी
आइटीडीए के विरुद्ध आंदोलन करने की भी बनायी रणनीति
जामताड़ा : शिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक शंकर मरांडी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शिक्षित बेरोजगारों को अनुदान ऋण नहीं देने पर जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष अजय मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजातियों के लिए शिक्षित बेरोजगार योजना चलायी है. झारखंड के सभी जिलों में शिक्षित बेरोजगारों को ऋण का वितरण कर दिया गया है. पर जामताड़ा जिला में अभी तक कोई ऋण का वितरण नहीं किया गया है, जो जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. कई बार आइटीडीए विभाग में संपर्क के बाद भी अनुसूचित जन जाति के शिक्षित बेरोजगारों को ऋण नहीं मिला.
संघ के सचिव शंकर मरांडी ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन ने ग्रामसभा आयोजित कर लाभुकों का चयन किया गया. कहा कि समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो वे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को विवश हो जायेंगे. आइटीडीए के विरुद्ध याचिका दायर करेंगे. संघ के जिला प्रभारी बलदेव मुर्मू ने कहा कि समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो राजभवन पहुंच कर आंदोलन करेंगे. मौके पर सिकंदर टुडू, शिवचरण मुर्मू, राखाल हांसदा, रूपलाल टुडू, सायमन मुर्मू, रविलाल हांसदा, हीरालाल सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें