14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब राहगीरों को खुले में नहीं जाना होगा शौच

सिंगल यूनिट के यूरिनल शेड एवं चार शौचालय शेड का होगा निर्माण मिहिजाम : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में सड़क किनारे एवं खाली स्थानों पर स्टील सीट से निर्मित होने वाले शौचालय एवं यूरिनल बनाये जा रहे हैं, ताकि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को इसके लिए परेशानी का समाना नहीं करना पड़े. […]

सिंगल यूनिट के यूरिनल शेड एवं चार शौचालय शेड का होगा निर्माण

मिहिजाम : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में सड़क किनारे एवं खाली स्थानों पर स्टील सीट से निर्मित होने वाले शौचालय एवं यूरिनल बनाये जा रहे हैं, ताकि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को इसके लिए परेशानी का समाना नहीं करना पड़े. बताया गया है कि नगर में स्टील सीट से निर्मित होने वाले चार डबल यूनिट के यूरिनल शेड दो, सिंगल यूनिट के यूरिनल शेड तथा चार शौचालय शेड का निर्माण किया जायेगा. इसमें पहला नगर परिषद कार्यालय के सामने सड़क किनारे निर्माण किया जा रहा है.
मार्ग पर शौचालय एवं यूरिनल के प्वांइट शेड का निर्माण होने से राहगीरों को काफी सहूलियत होगी. प्रत्येक शेड में पानी की व्यवस्था की रहेगी. इसके लिए शेड के ऊपर पानी की टंकी भी लगायी जायेगी. नगर के मुख्य पथ तथा बस पड़ाव के पास सार्वजनिक शौचालय या यूरिनल की व्यवस्था नहीं है.
विशेष परिस्थिति में लोगों को लघु शंका के लिए खुले स्थान का उपयोग करना पड़ता है. सार्वजनिक स्थानों या मार्ग पर शौचालय या यूरिनल के नहीं रहने से महिलाओं को काफी फजीहत तथा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. सबसे विकट स्थिति नगर के बस पड़ाव पर देखा जा सकता है. यहां जगह नहीं मिलने के कारण सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. बस पड़ाव पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन शौचालय के अभाव में लोग इधर-उधर जगह तलाशते परेशान होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें