जामताड़ा: जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी को किसी अनजान व्यक्ति नेमोबाइल नंबर 7970566145 पर जान से मारने की धमकी दी है.
विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि रातकोकरीब 8:30बजे किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि तीन दिन के अंदर जान से हाथ धो बैठोगे. अपने मां-बाप को कह दो,मैयत की तैयारी कर लें.
विधायक के बार-बार पूछने पर भी फोन करने वाले ने इसकी वजह नहीं बतायी. विधायक ने कहा कि इसकी सूचना जामताड़ा एसपी व थाना प्रभारी को दे दीगयी है.