महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के घाट भंडारीडीह गांव के बोहरा बांध बहियार में पीट-पीट कर 35 वर्षीय गनौरी साह की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. गांव के ही राम प्रेमी साह पर हत्या का आरोप है. वह रिश्ते मृत युवक का साढ़ू बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद सिंह गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पत्नी व बेटे के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Advertisement
जमीन विवाद में युवक की हत्या
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के घाट भंडारीडीह गांव के बोहरा बांध बहियार में पीट-पीट कर 35 वर्षीय गनौरी साह की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. गांव के ही राम प्रेमी साह पर हत्या का आरोप है. वह रिश्ते मृत युवक का साढ़ू बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर […]
दोनों बता रहा था अपनी जमीन
थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे गानौरी साह गांव के बहियार में खेत का मेढ़ ठीक कर रहा था. इस क्रम में राम प्रेमी साह आकर काम से रोकने की कोशिश की. दोनों के बीच बहस हो गयी. राम प्रेमी साह मेढ़ की जमीन को अपने हिस्से में बता रहा था. जबकि गनौरी अपने हिस्से की जमीन में बता रहा था.
जमीन विवाद में युवक…
इसी क्रम में गनौरी साह ने लात-घूसों व कुदाल के डंडा से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हालांकि युवक के शरीर पर कहीं से भी जख्म के निशान नहीं है. अंदरूनी चोट के कारण मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.
घटना के बाद बहियार में मची अफरातफरी
युवक की मौत के बाद बहियार में अफरातफरी मच गयी. काम कर रहे अन्य मजदूर भी भाग खड़े हो गये. पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ बहियार पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीपीओ आर मित्रा तथा इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने भी घटना क्रम की जानकारी ली.
20 दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना : नगर थाना क्षेत्र के दुधिया पहाड़ी गांव में बीस दिन पहले जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या पीट-पीट कर कर दी गयी थी. शरीर में कहीं भी खरोंच के निशान नहीं रहने की वजह से पुलिस को मृतक के पोस्टमार्टम के लिये धनवाद भेजा गया था. सोमवार को घाट भंडारीडीह की घटना भी गोड्डा की घटना से मेल खाती है.
महगामा थाना के घाट भंडारीडीह की घटना
बहियार में खेत के मेड़ काटने के दौरान बढ़ा विवाद
महगामा थाना प्रभारी ने गांव पहुंच कर की छानबीन
बेटा के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
जमीन विवाद में राम प्रेमी साह ने गनौरी साह को पीट कर हत्या कर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement