दूसरे राज्य से लाता था शराब बनाने की सामग्री
Advertisement
लोकनियां का डीलर कर रहा था शराब फैक्टरी का संचालन
दूसरे राज्य से लाता था शराब बनाने की सामग्री शराब सप्लाई करने वाली जगहों का लगाया जा रहा पता जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में नष्ट किये गये नकली विदेशी शराब कारखाना का मुख्य संचालक लोकनियां का डीलर दीनू दत्ता है. इस संबंध में जानकारी देती हुई एसपी जया राय ने बताया […]
शराब सप्लाई करने वाली जगहों का लगाया जा रहा पता
जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में नष्ट किये गये नकली विदेशी शराब कारखाना का मुख्य संचालक लोकनियां का डीलर दीनू दत्ता है. इस संबंध में जानकारी देती हुई एसपी जया राय ने बताया कि दीनू दत्ता द्वारा ही शराब फैक्टरी का संचालन आदिवासी गांव में किया जा रहा था. वह दूसरे राज्य से शराब बनाने की सामग्री खरीदकर लाता था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले दीनू नकली शराब बनाने वाली मशीन लेकर फरार हो गया.
बिहार में भी खपायी जाती थी शराब: यहां बनी नकली शराब कई सरकारी दुकान में भी खपायी जाती थी. हालांकि पुलिस यह पता लगा रही है कि किस दुकान में उक्त शराब खपायी जा रही थी. पुलिस सूत्र के अनुसार, शराब बिहार के कई जिले में भी खपायी जा रही थी. पुलिस ने फैक्टरी से ऐसी-ऐसी सामान जब्त किया गया है जो सरकारी शराब में उपयोग किया जाता है. करीब एक माह पूर्व नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव के पास से भी ट्रक में लोड 75 पेटी शराब जब्त किया था. साथ ही जामताड़ा पुलिस ने बुधुडीह गांव के पास ट्रक में लोड करीब 50 लाख की शराब जब्त किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement