जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नौ अगस्त को किसानों की समस्या को लेकर विधानसभा घेराव की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. किसान दिनों-दिन आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को समय पर न तो खाद-बीज और न ही कृषि ऋण मिल रहा है. किसानों कर्ज में डूबा हुआ है. लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हो रहा है.
साथ ही पार्टी ने एसपीटी एक्ट को वापस लेने के लिए भी आवाज उठायी है. इसके अलावा राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर पार्टी ने संपूर्ण राज्य में आवाज उठायी है. झारखंड प्रदेश में अपराधी बेलगाम है. दिन दहाड़े लूट, छीनतई, डकैती हत्या आत बात हो गयी है. इसी को लेकर पार्टी ने विधान सभा का घेराव करेगी. इस मौके पर हमीद सुमन जीवेश्वर मिश्रा, अजित कुमार दुबे, अभय कुमार पांडे, बापी मंडल, मंगोली सोरेन, तनवीर आलम, सुधीर किस्कू, कयूम अंसारी, तपन दास, इसराईल अंसारी, सरकार बास्की सहित अन्य मौजूद थे.