मांग. मिहिजाम ऑटो चालक संघ ने डीसी को दिया आवेदन, कहा
Advertisement
मिहिजाम से बंगाल जाने वाले ऑटो को नहीं रोके बस यूनियन
मांग. मिहिजाम ऑटो चालक संघ ने डीसी को दिया आवेदन, कहा जामताड़ा : मिहिजाम ऑटो चालक संघ ने सोमवार को डीसी रमेश कुमार दुबे को आवेदन दिया. इसमें उल्लेख किया है कि मिहिजाम के ऑटो चालक का पिछले पांच दिनों से झारखंड के नंबर वाली ऑटो को पुन: एक बार बस यूनियन के दबाव में […]
जामताड़ा : मिहिजाम ऑटो चालक संघ ने सोमवार को डीसी रमेश कुमार दुबे को आवेदन दिया. इसमें उल्लेख किया है कि मिहिजाम के ऑटो चालक का पिछले पांच दिनों से झारखंड के नंबर वाली ऑटो को पुन: एक बार बस यूनियन के दबाव में बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है़ इससे मिहिजाम के 90 प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी है. यहां के बच्चे चित्तरंजन, रूपनारायणपुर के स्कूलों में पढ़ाई करते है़ं पांच दिनों से मिहिजाम के बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है़ बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. अभिभावक भी परेशान है़ं पिछले वर्ष भी बस यूनियन के बहकावें में ऐसा किया था, लेकिन जिला प्रशासन के पहल पर सब समान्य हो गया था़ इस मौके पर बालमुकुंद रविदास, बेबी सरकार, मनीश दुबे, मोहन शर्मा सहित अन्य थे.
ऑटो चालक मिहिजाम का प्रस्ताव: बॉर्डर एरिया में दस किलोमीटर के दायरे में कोई प्रतिबंध न हो़ स्कूल की गाड़ी को रोका नहीं जाये, जेएच नंबर वाली गाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जाये. बंगाल प्रशासन द्वारा यदि कोई शुल्क तय हो तो मान्य होगी, यदि सुरक्षा से संबंधित मामला हो तो मापदंड तय हो, यदि कोई प्रमाण पत्र दे ताकि मान्य हो, यदि स्टेशन चौक से कोई बंगाली यात्री रिर्जव कर चित्तरंजन, रूपनारायणपुर जाये तो ऑटो को नहीं रोका जाये, बस यूनियन के दबाव में बंगाल प्रशासन ऑटो चालक के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement