17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! जमशेदपुर में बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों को साक्षात दर्शन दे रहे ‘यमराज’, देखें Video

Yamraj God of Death in Jamshedpur: सावधान! जमशेदपुर की सड़कों पर यमराज घूम रहे हैं. बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों पर गदा से प्रहार कर रहे हैं. देखें Video

Yamraj God of Death on Roads in Jamshedpur: सावधान! जमशेदुपर की सड़क पर गदा लेकर स्वयं ‘यमराज’ घूम रहे हैं. मौत के देवता ‘यमराज’ टू व्हीलर (बाईक, स्कूटी) चलाने वालों से कह रहे हैं, ‘अगर हेलमेट पहनकर बाईक नहीं चलाएंगे, तो हम आपको अपने साथ ले जाएंगे.’ झारखंड में पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यमराज को रोड पर उतारा गया है. अभियान के तहत आशुतोष ने यमराज का रूप धरा है. पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर वह लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक कर रहे हैं. साकची थाना क्षेत्र में उपायुक्त कार्यालय और जुबिली पार्क के पास जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार, मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेम्ब्रम और ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज चेकिंग अभियान चला रहे हैं. बिना हेलमेट के बाईक या स्कूटी चलाने वालों का चालान नहीं काट रहे. न ही उन्हें डांट-फटकार रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधीगीरी शुरू की है. ऐसे लोगों को वे गुलाब का फूल भेंट कर रहे हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहना रहे हैं. साथ ही उन्हें समझा रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. पीछे बैठे लोगों से भी ऐसा ही करने के लिए कहा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों ने कहा है कि यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel