गोलमुरी के दशरथ शुक्ला और बबलू खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
Jamshedpur News :
भुइयांडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटर काशीडीह लाइन नंबर-1 निवासी राज सिंह कश्यप उर्फ काेंदू और गोलमुरी केबल टाउन निवासी राजेश गिरी उर्फ दांतु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैग्जीन, जिंदा गोली और फायरिंग के दौरान प्रयोग में लायी गयी स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी एसएसपी पीयूष पांडेय ने एसएसपी कार्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि राज सिंह कश्यप और राजेश गिरी ने मिलकर हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी दशरथ शुक्ला के कहने पर ही 10 अक्तूबर की सुबह हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद तीनों आरोपी अलग-अलग शहरों में छिपने के लिए निकल गये थे.एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दोनों अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी कि दोनों सीतारामडेरा पांडेय घाट के पास हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-1 के साथ टीम का गठन कर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मुख्य रूप से दशरथ शुक्ला के संपर्क में थे. दशरथ और आकाश सिंह के कहने पर ही दोनों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस बबलू खान और दशरथ शुक्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसएसपी ने बताया कि दशरथ और आकाश बबलू खान के संपर्क में थे और बबलू खान शातिर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के गिरोह से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

