13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naukri 2023: टीएसडीपीएल में नौकरी का मौका, आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर के लिए 30 अप्रैल को होगी बहाली परीक्षा

बहाली परीक्षा में टीएसडीपीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारी, कर्मचारी पुत्र और सामान्य उम्मीदवार शामिल होंगे. बहाली परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों को सूचना और एडमिट कार्ड जल्द ही एसएमएस, वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा.

जमशेदपुर, अशोक झा. टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर के लिए बहाली परीक्षा 30 अप्रैल (रविवार) को होगी. कंपनी के एजीएम, एचआर एंड आईआर शुभमय मजूमदार के हस्ताक्षर से इस संबंध में शनिवार को नोटिस जारी किया गया है. पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 बहाली निकाली गयी थी,लेकिन बहाली में स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजन अधिनियम 2021 के तहत नहीं किये जाने का मामला झारखंड जनतांत्रिक महासभा के उठाने के बाद बहाली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. अब लिखित परीक्षा 30 अप्रैल (रविवार) को जमशेदपुर में आयोजित की जायेगी.

बहाली परीक्षा में टीएसडीपीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारी, कर्मचारी पुत्र और सामान्य उम्मीदवार शामिल होंगे. बहाली परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों को सूचना और एडमिट कार्ड जल्द ही एसएमएस, वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा. सभी स्थानीय उम्मीदवार जिन्होंने रोजगार कार्यालय में पंजीकरण नहीं कराया है और निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का झारखंड राज्य रोजगार अधिनियम 2021 के तहत अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है. उन्हें परीक्षा के समय इसे जमा करने को कहा गया है.

अधिववास प्रमाण पत्र जमा न करने पर उम्मीदवार को निजी क्षेत्र अधिनियम 2021 में स्थानीय उम्मीदवारों को गैर-स्थानीय श्रेणी के तहत माना जायेगा. लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवारों के अंतिम चयन पर, उन्हें ग्रेड और पदनाम में रखा जायेगा और टीएसडीपीएल में लागू नियमों और शर्तों के अनुसार अन्य भत्ते मिलेंगे. चयनित आवेदक छह महीने के लिए जूनियर एसोसिएट 1ए (प्रशिक्षु) के रूप में कंपनी के पे रोल में बहाल किये जायेंगे. छह महीने पूरे होने और संतोषजनक प्रदर्शन पर उन्हें जूनियर एसोसिएट 1 ए के रूप में छह महीने की अवधि के लिए परिवीक्षा (प्रोवेशन) पर स्थायी रोजगार की पेशकश की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel