26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग

Train News: खड़गपुर स्टेशन पर लगातार कई तकनीकी समस्याएं आ रही है. इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट और रीशिड्यूल किया गया है. असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण अपने यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें.

Train News: जमशेदपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन पर लगातार कई तकनीकी समस्याएं आ रही है. इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट और रीशिड्यूल किया गया है. असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण अपने यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें. 27 मई तक दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों के समय सारणी में हुआ बदलाव

  • खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस को 19, 22 और 23 मई को दो घंटे के लिए रीशिड्यूल किया गया है, जबकि हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 और 25 मई को दो घंटे विलंब से चलेगी.
  • टाटा हटिया ट्रेन 25 मई को चांडिल, गुंडाविहार और मुरी होकर चलेगी, जबकि सामान्यतः यह पुरुलिया और कोटशिला के रास्ते चलती है.
  • आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को 19 से 25 मई तक और झारग्राम-धनबाद-झारग्राम ट्रेन को 19 व 22 मई को रद्द किया गया है.
  • आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेन 19 से 25 मई तक रद्द रहेगी. टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर आद्रा तक सीमित कर दिया गया है.
  • हावड़ा-जगदलपुर 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को रद्द रहेगी. वहीं, जगदलपुर-हावड़ा 22, 29 मई व 5, 12, 19, 26 जून को रद्द की गयी है.
  • हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात और खड़गपुर-हावड़ा इस्पात ट्रेन 21, 24, 28, 31 मई को और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.
  • पुरी-योगनगरी ट्रेन 20, 27 मई और 3, 10, 17 और 24 जून को डायवर्ट होकर चलेगी.
  • शालिमार-सिकंदराबाद और संतरागाछी-जगदलपुर हमसफर 21 मई को रद्द रहेगी, जबकि इनकी वापसी सेवाएं 22 मई को रद्द रहेंगी. संबलपुर-शालिमार, संतरागाछी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 22 मई को रद्द रहेगी.
  • हावड़ा-मुंबई वीकली, हावड़ा-मैसोर सुपरफास्ट, संतरागाछी- पुरी स्पेशल, शालिमार-संबलपुर, संतरागाछी-पुरुलिया-संतरागाछी, सिकंदराबाद-शालिमार वीकली, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस और मैसोर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 25 मई को रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल

JAC 8th Result: रांची के बच्चों का रिजल्ट शानदार, राज्यभर में मिला दूसरा स्थान, जानिए पहला कौन?

TAC Meeting: टीएसी की बैठक आज, झारखंड के गांवों में शराब दुकान और बार खोलने पर लग सकती है मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel