सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस युवक को ले गयी थाना
Jamshedpur News :
टेल्को थानांतर्गत राम मंदिर के पास रंजीत कौर नामक महिला से एक युवक ने सोने की चेन छीनकर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाना लेकर चली गयी. पकड़े गये युवक का नाम रोहित मुर्मू है. वह बिरसानगर जाेन नंबर पांच का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से छीने गये चेन का आधा टुकड़ा बरामद किया है. घटना सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत कौर रोड नंबर आठ, क्वार्टर नंबर के2/8 की रहने वाली है. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपने बेटे गुरुकरण को गुलमोहर जूनियर स्कूल से लेकर घर की ओर लौट रही थी. उसी दौरान राम मंदिर के पास युवक आया और उनके गले से सोने का चेन छीनकर भागने लगा. जिसके बाद महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया. इसके बाद आसपास मौजूद लोग युवक की तरफ दौड़े. भागने के क्रम में वह गिर गया, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जेब से चेन भी बरामद किया. इस संबंध में महिला रंजीत कौर ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

