32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टाटा संस्थापक दिवस आज, मुख्य गेट पर होगा भव्य कार्यक्रम, ऐसी रहेगी व्यवस्था

टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा का जयंती समारोह टाटा स्टील के मुख्य गेट पर होगा. 3 साल के बाद, 13वीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2023 एसएनटीआई, बिष्टुपुर एन रोड कैंपस में लगायी जायेगी.

Tata Founders Day: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा का जयंती समारोह टाटा स्टील के मुख्य गेट पर शुक्रवार को होगा. इसमें टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा, एमडी टीवी नरेंद्रन समेत वरीय अधिकारी शामिल होंगे. यहां विभिन्न कंपनियों और प्लांट की झाकियां निकाली जायेगी. बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद झांकी निकाली जायेगी. झांकी को नोएल टाटा हरी झंडी दिखायेंगे.

स्टीलेनियम हॉल, जमशेदपुर वर्क्स में प्रदर्शनी

इस बार टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी लगायी जा रही है, जिसका विषय “ग्रीनोवेशन – मेक टुमॉरो ग्रीन” है. विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी में इनोवेशन, वैश्विक व्यवधानों को संभालने की क्षमता के साथ एजाइल सप्लाई चेन, एक हरित कल के लिए सस्टेनेबिलिटी और मटेरियल सिर्क्युलरिटी, टेक्नोलॉजी लीडरशिप आदि की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसका उद्घाटन शुक्रवार को नोएल टाटा करेंगे.

एसएनटीआइ में लगेगा टेक एक्स 2023

तीन साल के अंतराल के बाद, 13वीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2023 एसएनटीआई, बिष्टुपुर एन रोड कैंपस में लगायी जायेगी. इसमें टाटा स्टील समूह के कर्मचारी और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. कुल 59 खोज को यहां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें से 41 टाटा स्टील के कैडर प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार की गयी है. प्रदर्शनी का 3 मार्च से 5 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सभी आगंतुकों के लिए खुली रहेगी.

संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स में होगा कार्यक्रम

संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर टाटा मोटर्स में भी कार्यक्रम होंगे. टाटा संस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा टाटा मोटर्स में जाकर संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आग्रह पर कर्मचारी अपने घरों में दीप जलायेंगे. संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को स्पेशल खाना कैंटीन में परोसा जायेगा.

Also Read: टाटा संस्थापक दिवस : आकर्षक लाइटिंग से जगमग हुआ जमशेदपुर शहर, 5 मार्च तक ले सकेंगे आनंद
संस्थापक दिवस पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी लाइट से जगमगाया जुबिली पार्क

टाटा संस और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती की पूर्व संध्या पर टाटा स्टील ने शहरवासियों को तीन गिफ्ट दिये. टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. साकची कीनन स्टेडियम के पास कोरोना वॉरियर की याद में बनाये गये कोविड पार्क को आम लोगों के लिए समर्पित किया. वहीं, सीएच एरिया स्थित जमशेदपुर नेचर ट्रेल का भी उद्घाटन किया गया. जुबिली पार्क के रोज पार्क की जगह बनाये गये फायर स्कल्पचर को भी समर्पित किया. इसमें टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भी शामिल होना था. श्री चंद्रशेखरन अपने निजी कारणों से नहीं आ पाये. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, संजीव पॉल, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह आदि मौजूद थे.

आज से 5 मार्च तक जुबिली पार्क की लाइटिंग देख पायेंगे लोग

जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने किया. उन्होंने जैसे ही बटन दबाया, वैसे ही जुबिली पार्क में लाइटिंग जगमगा गयी. चारों ओर प्रकाश फैल गया. 3 से 5 मार्च तक शाम 6.30 बजे से रात के 10 बजे तक लोग पैदल लाइटिंग का दीदार कर पायेंगे. इसके अलावा रात 10 बजे से रात 11 बजे के बीच तक लोग गाड़ी से पार्क घूम सकेंगे. जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी लाइटिंग की गयी है. टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने गाड़ी से ही जुबिली पार्क के पूरे लाइटिंग का नजारा को देखा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे.

आज दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक रहेगी नो इंट्री

संस्थापक दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तीन मार्च से नो इंट्री के समय में फेरबदल किया है. जिसके तहत तीन मार्च से पांच मार्च तक दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक नो इंट्री रहेगी. दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार को उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने इसपर संयुक्त निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें