32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

टाटा संस्थापक दिवस : आकर्षक लाइटिंग से जगमग हुआ जमशेदपुर शहर, 5 मार्च तक ले सकेंगे आनंद

Tata Founders Day: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक दिवस को लेकर जमशेदपुर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. शहर के चौक-चौराहें पर लाइट्स लगाई है.

Tata Founders Day: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के 184वें जन्म दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है. इस बार का थीम ग्रीनोवेशन-मेक टूमॉरो ग्रीन (हरियाली कल) दिया गया है. सोमवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने यूनाइटेड क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार संस्थापक दिवस पर लोगों को नये तोहफे दिये जाये. प्रेस कॉन्फरेंस में टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा और सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा मौजूद थे.

यहां यह बताया गया है कि इस बार 40 से ज्यादा बड़े स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. दो मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आ जायेंगे. वे दो मार्च को जुबिली पार्क में की गयी लाइटिंग की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा टाटा स्टील द्वारा जुबिली पार्क के रोज गार्डेन के पास लगाये गये अग्नि स्टील स्ट्रक्चर को शहर को समर्पित करेंगे. इसके बाद वे तीन मार्च को जमशेदपुर के टाटा स्टील वर्क्स में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेकर संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में रैली को हरी झंडी दिखायेंगे जबकि वहां संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे. टाटा स्टील प्लांट के भीतर के स्टीलेनियम हॉल के अब एक्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे. इस मौैके पर संस्थापक दिवस पर जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान में 2और 3 मार्च को कई खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा. 2 से 5 मार्च तक एसएनटीआइ बिष्टुपुर में ट्रेनिज की प्रदर्शनी लगेगी.

सड़कों पर भी रहेगी लाइटिंग, रात 12 बजे तक ले सकेंगे आनंद

टाटा स्टील ने बताया कि सड़कों पर लाइटिंग का इंतजाम किया जा रहा है. रात 12 बजे तक लोग इसका आनंद ले सकेंगे. सीएच एरिया गोलचक्कर से लेकर एयरपोर्ट, कदमा सोनारी लिंक रोड, बिष्टुपुर कदमा मेन रोड के अलावा स्ट्रेट माइल रोड, एग्रिको से टिनप्लेट गोलचक्कर तक के सड़कों पर लाइटिंग की गयी है. सडकों पर शाम 6 बजे से रात को 12 बजे तक लाइटिंग का इंतजाम किया गया है. इससे जुबिली पार्क में भीड़ कम हो सकेगा. लोग ज्यादा समय तक इसका दीदार ले सकेंगे.

इन चौक-चौराहों पर होगी सजावट

  • लिंक रोड गोलचक्कर

  • जे पार्क साकची गेट गोलचक्कर

  • पीएन बोस गोलचक्कर निकट एमडी टीएसएल बंगला

  • चमरिया गेस्ट हाउस

  • टाटा ट्यूब्स

  • मानगो गोलचक्कर

  • आरएमसी गोलचक्कर, चर्च गोलचक्कर

  • टिनप्लेट गोलचक्कर

  • बेलडीह चर्च गोलचक्कर

  • बारीडीह पांडेय पार्क गोलचक्कर

  • बारीडीह बाजार गोलचक्कर

  • जुस्को गोलचक्कर

  • लेडी गांधी गोलचक्कर निकट दोराबजी पार्क

  • बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर

  • आदित्यपुर गोलचक्कर

  • साकची गोलचक्कर

  • एग्रिको सिग्नल क्राॅसिंग

  • सेंटर पॉइंट गोलचक्कर

  • जीटी होस्टल एक गोलचक्कर

  • गणेश पूजा मैदान

  • जमशेदपुर आर्ट स्कूल

  • रंकिनी मंदिर गोलचक्कर

  • टाटा पिगमेंट गोलचक्कर

  • वोल्टास बिल्डिंग गोलचक्कर

  • रीगल गोलचक्कर 1 और 2

  • शांति हरि टावर के सामने

  • टीएमएच गोलचक्कर

  • सीएच एरिया गोलचक्कर

हैरिटेज बिल्डिंग में प्रकाश व्यवस्था

  • टाटा स्टील यूआइएसएल कॉरपोरेट ऑफिस

  • टाटा वर्कर्स यूनियन

  • जुस्को यूनियन ऑफिस

  • टाटा मेन हॉस्पिटल

  • आरएमसीई बिल्डिंग

  • पारसी मंदिर

  • टाटानगर रेलवे स्टेशन

  • पोस्टल पार्क

  • आरडी टाटा बिल्डिंग

  • बेल्डीह चर्च

  • केएमपीएम गेट बिष्टुपुर मेन रोड की तरफ

  • टाटा पिगमेंट गेट

  • स्कूल ऑफ होप

  • नॉर्दर्न टाउन चर्च

  • गोलमुरी वॉच टावर

7 मार्च तक जुबिली पार्क में रहेगी पाबंदी

संवाददाता सम्मेलन में धनंजय मिश्रा ने बताया कि जुबिली पार्क में इस बार भी भव्य लाइटिंग का इंतजाम किया जा रहा है. दो मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद से 5 मार्च तक लाइटिंग रहेगी. इस बार शाम को 6.30 बजे से रात के 10 बजे तक लोग पैदल लाइटिंग देखेंगे जबकि रात 10 बजे से 11 बजे तक गाड़ियों से लोग इवसे देख सकेंगे. पार्क में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है. पुलिस बल, मजिस्ट्रेट के अलावा एसआरटी टीम को तैनात किया गया है. 26 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें