Jamshedpur News :
टाटानगर स्टेशन टीओपी से मुख्य सड़क होते हुए स्टेशन तक जाने वाले पैदल मार्ग को बैरिकेड और तार लगाकर बंद कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों को स्टेशन तक सीधे पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्मामाइंस पुलिया के पास स्थित बंद पैदल मार्ग को खोले जाने संबंधी जानकारी अधिकतर यात्रियों को नहीं है. इसी वजह से इसका कम यात्री इस्तेमाल कर रहे हैं. लंबे समय से मार्ग के बंद रहने के कारण गंदगी और बदबू से यात्री परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

