10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सोनारी के राजेंद्र अग्रवाल यूपीएससी के अतिरिक्त सचिव बनाये गये

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

बिलासपुर रेलवे में थे पदस्थापित, हाल में हुआ था गोरखपुर तबादला, अगले सप्ताह दिल्ली में देंगे योगदान

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजेंद्र अग्रवाल भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आइआरपीएस) के अधिकारी हैं और रेलवे प्रशासन में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और दक्षता के लिए जाने जाते हैं. राजेंद्र अग्रवाल की नियुक्ति से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और चक्रधरपुर जोन में हर्ष का माहौल है. रेलवे अधिकारियों ने इसे जमशेदपुर के लिए गर्व का विषय बताया है. राजेंद्र अग्रवाल की माता और भाई सोनारी में रहते हैं. उन्होंने बिलासपुर में रेलवे में सेवा देते हुए कई प्रशासनिक सुधारों और कर्मचारी कल्याण कार्यों को नयी दिशा दी है. पिछले दिनों बिलासपुर से उनका तबादला गोरखपुर कर दिया गया था. इस बीच उन्हें यूपीएससी से नियुक्ति संबंधी निर्देश प्राप्त हुआ. अब वे गोरखपुर नहीं जाकर अगले सप्ताह दिल्ली में जाकर योगदान देंगे.

यूपीएससी में निभायेंगे अहम जिम्मेदारी

संघ लोक सेवा आयोग भारत का एक संवैधानिक निकाय है, जो देश की उच्च सिविल सेवाओं के चयन और प्रशासनिक परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी संभालता है. अग्रवाल की नियुक्ति न केवल उनके प्रशासनिक कौशल और ईमानदार नेतृत्व की पहचान है, बल्कि यह जमशेदपुर के लिए भी गौरव का क्षण है. रॉबिन हूड आर्मी के सक्रिय सदस्य सह राजेंद्र अग्रवाल के मामा भवानी शंकर गुप्ता ने मिठाई बांटी. उनके परिवार को भी लोग बधाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel