38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पुरी के लिए रवाना होंगे रघुवर दास, 31 अक्टूबर को राज्यपाल पद की लेंगे शपथ

ओडिशा का राज्यपाल मनोनीत किये जाने के बाद रघुवर दास ने शनिवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली से लौटने के बाद रघुवर दास शंख मैदान में आयोजित विजया मिलन समारोह में शामिल हुए.

जमशेदपुर : ओडिशा के राज्यपाल की शपथ लेने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रवाना होंगे. श्री दास सोमवार को पुरी स्टेशन पर उतरेंगे. वहां सबसे पहले वे श्रीमंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे. इसके बाद वे भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में दर्शन करेंगे. मंगलवार को वे ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. रघुवर दास ने बताया कि दिल्ली जाकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्राथमिक सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रघुवर दास 43 साल तक भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे.


सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक के पद से रघुवर ने दिया इस्तीफा

ओडिशा का राज्यपाल मनोनीत किये जाने के बाद रघुवर दास ने शनिवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली से लौटने के बाद रघुवर दास शंख मैदान में आयोजित विजया मिलन समारोह में शामिल हुए. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वह काफी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं ने उनको नयी पहचान दी है. जमशेदपुर का प्यार ही पूंजी है. इससे पहले सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. बैठक में स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे.बैठक के दौरान मंच संचालन मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री बंटी अग्रवाल ने किया.

ये भी रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस दौरान जमशेदपुर सूर्य मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, अखिलेश चौधरी, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता, प्रेम झा, बंटी अग्रवाल, कृष्ण मोहन सिंह, शिवशंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, खेमलाल चौधरी, मंजीत सिंह, अप्पा राव, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक झा, बबलू गोप, अजय सिंह, अमित अग्रवाल, विकास शर्मा, रॉकी सिंह, दिलीप पासवान, इकबाल सिंह, कौस्तव रॉय, विक्रम चंद्राकर, राजपति देवी, अशोक सामंत, कुमार अभिषेक, मिठू चौधरी, काजू शांडिल, दीपक नाग, चिंटू सिंह, अरुण मिश्रा, बिमला साहू, सुनीता देवी, पिंकी प्रसाद, लवली देवी, लक्ष्मी महतो, पूनम देवी, संजू बनर्जी, पुष्पा तिर्की, नीलू मछुआ, मीणा सिन्हा, रूपा देवी, सरस्वती साहू समेत अन्य मौजूद रहे.

Also Read: जमशेदपुर : कोल्हान में चार नई ट्रेनों के परिचालन को रेलवे ने दी मंजूरी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें