20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार टोनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी, जमशेदपुर में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के फंड के दुरुपयोग की होगी जांच, ट्रस्ट संचालक समेत चार गये जेल

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टेल्को खडंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी सह CWC की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, ट्रस्ट की वार्डेन गीता देवी और उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली के शांति नगर से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. टेल्को थाना में बच्ची के बयान पर दर्ज मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टेल्को खडंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी सह CWC की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, ट्रस्ट की वार्डेन गीता देवी और उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली के शांति नगर से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. टेल्को थाना में बच्ची के बयान पर दर्ज मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की.

एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट ने बुधवार को बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित हॉल में बताया कि बच्चियों के बयान पर केस दर्ज होने के अगले ही दिन पुष्पा रानी तिर्की ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही थी. इसके बाद सभी फरार हो गये थे. एएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. पुलिस उन्हें शहर ले आयी. पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है.

मदर टरेसा वेलफेयर ट्रस्ट से फरार दो बच्चियों ने संचालक हरपाल सिंह थापर पर यौन शोषण और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. बच्चियों के बयान पर टेल्को थाना में हरपाल सिंह, टोनी डेविड, वार्डेन गीता देवी, CWC की तत्कालीन अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की और आदित्य सिंह पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Also Read: शेल्टर होम में बच्चियों संग कथित यौन उत्पीड़न मामले में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट का बैंक अकाउंट होगा फ्रीज, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन का PNB को निर्देश

पुलिस बच्चियों को ढाल बना कर झूठा केस कराने और ट्रस्ट के फंड का दुरुपयोग करने के मामले की भी जांच कर रही है. इधर, मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक व पत्नी समेत फरार अन्य आरोपी पर कार्रवाई करने पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन के प्रति आभार प्रकट किया है.

पुष्पा रानी और हरपाल सिंह 15 साल सिंगरौली में रहे हैं

पुष्पा रानी तिर्की और हरपाल सिंह पूर्व में सिंगरौली में 15 वर्षों तक रहे हैं. उनके कई रिश्तेदार और दोस्त वहां हैं. सिंगरौली के स्कूल में ही पढ़ने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. जमशेदपुर से फरार होने के बाद दोनों ने फोन बंद कर लिया था. अचानक फोन ऑन करने पर उनके सिंगरौली में होने का लोकेशन मिला. पूछताछ में पुलिस को बताया कि सभी सड़क मार्ग से सिंगरौली गये थे. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है.

बच्चियों को ढाल बना कर झूठा केस दर्ज कराने की भी होगी जांच

पुलिस के अनुसार, हरपाल सिंह और पुष्पा रानी तिर्की ट्रस्ट में रहने वाले बच्चियों को ढाल बना कर गलत काम करते थे. झूठे केस में लोगों को फंसा कर रुपये की मांग करते थे. मानगो के एक मामले में नाबालिग पीड़िता ने डीएसपी को दिये बयान में CWC के कहने पर बयान देने की बात कही थी. यास तूफान के राहत कार्य में जुटे घोड़ाबांधा पंचायत के वार्ड मेंबर को बच्ची से अश्लील हरकत के मामले में जेल भेजने के आरोप पर भी जांच शुरू हो गयी है.

Also Read: जमशेदपुर के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में रह रही किशोरियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, कई जांच अब तक अधूरी

पुलिस के अनुसार, ट्रस्ट का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. अकाउंट में राशि कहां-कहां से आयी और किस मद में उसका उपयोग हुआ उसकी जांच की जायेगी. यह बात भी सामने आयी है कि ट्रस्ट के लिए जो सरकारी सहयोग आता था उसे हरपाल सिंह अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें