10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम में आज से दो महीने तक पुलिस जवान और अधिकारी करेंगे डबल ड्यूटी

पूर्वी सिंहभूम में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस के डीएसपी,इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर समेत हवलदार और आरक्षी को डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी.

जमशेदपुर, श्याम झा : पूर्वी सिंहभूम में अगले दो माह तक विधि-व्यवस्था कायम रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. 30 जून शुक्रवार शाम से आठ इंस्पेक्टर, 80 सब इंस्पेक्टर और 550 जवानों की ड्यूटी देवघर श्रावणी मेले में लगी है. सिटी और ग्रामीण एसपी को 15- 15 दिनों तक रोटेशन वाइड देवघर में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर टू सह यातायात कमल किशोर शुक्रवार को सेवानिवृत हो जायेंगे. वह दो डीएसपी का पदभार संभाल रहे थे. सिटी डीएसपी का पद पहले से रिक्त है. ऐसे में डीएसपी के तीन पद रिक्त हो जायेंगे.

वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस के डीएसपी,इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर समेत हवलदार और आरक्षी को डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी. इसके अलावा कई वीआइपी और वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा में लगे जवानों को हटा लिया गया है.

मंत्री-नेताओं के हटाये गये बॉडीगार्ड

जवानों की कमी को देखते हुए मंत्री, विधायक समेत पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक व अन्य प्रतिष्ठित लोगों के बॉडीगार्ड को वापस बुला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह खनुजा, वीमेंस यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. अंजिला गुप्ता, पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय, पूर्व आयुक्त विजय कुमार, पूर्व आइपीएस पूजा सिंघल े अंगरक्षकों को भी क्लोज किया गया है.

जिले में डीएसपी का पद रिक्त होने को लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. श्रावणी मेला में पुलिस अधिकारी और जवान को भेजा जा रहा है. ऐसे में आगामी दो माह तक पदाधिकारी व जवानों को डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी. अपराध और विधि व्यवस्था को नियंत्रण रखने का प्रयास किया जायेगा.

-प्रभात कुमार, एसएसपी, जमशेदपुर

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, चाकुलिया में बुजुर्ग को हाथी ने पटककर मार डाला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel