Jamshedpur News :
सुंदरनगर क्षेत्र के हितकू पंचायत के केड़ो गांव में सोमवार की शाम को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ किया गया. स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. यह सर्वे तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें 300 लोगों के रक्त की जांच की जायेगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हाथीपांव रोग के सुक्ष्म परजीवी की पहचान करना व क्षेत्र में भ्रमण कर वास्ताविक स्थित का आंकलन करना है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हितकू पंचायत के मुखिया पलटन मुर्मू ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकर हेंब्रम, भूतनाथ महतो, महेश साहू, बबलू मन्ना, उमाकांत मुर्मू, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

