17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हमला मामले में पूर्व सीएम रघुवर बोले- बंगाल में TMC का है गुंडाराज, जनता देगी माकूल जवाब

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हमला मामले में पूर्व सीएम रघुवर दास ने TMC पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडाराज कायम है. जनता इसका माकूल जवाब देगी. भाजपा ने हमेशा विकास और विश्वास की राजनीति की है. झारखंड से सटे हुए इलाकाें में TMC की जड़े पूरी तरह से उखड़ चुकी है.

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मानपुर में भाजपा के वरीय नेता सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हुए हमले की कड़ी शब्दाें में निंदा की है. उन्हाेंने कहा कि बंगाल में TMC का गुंडाराज कायम है. समय आ गया है. अब जनता इसका माकूल जवाब देगी. बता दें के चुनाव प्रचार के दौरान पुरुलिया के मान बाजार में प्रचार रथ पर पथराव और तोड़फोड़ की गयी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हमला मामले में पूर्व सीएम रघुवर दास ने TMC पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडाराज कायम है. जनता इसका माकूल जवाब देगी. भाजपा ने हमेशा विकास और विश्वास की राजनीति की है. झारखंड से सटे हुए इलाकाें में TMC की जड़े पूरी तरह से उखड़ चुकी है.

श्री दास ने कहा कि अपनी हार काे सुनिश्चित मानते हुए अब TMC के वरीय नेताओं के इशारे पर राजनीतिक गुंडाें से उत्पात की राजनीतिक काे जन्म दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लाेग डर के मारे वाेट के लिए नहीं पहुंचे.

Also Read: पुरुलिया में भाजपा के प्रचार रथ पर TMC का हमला, बाल-बाल बचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पुलिस वाले से हुई तीखी बहस

उन्होंने कहा कि चुनाव आयाेग से मांग करेंगे कि इस मामले काे गंभीरता से लें. दाेषी हमलावराें काे जल्द गिरफ्तार किया जाये. केंद्रीय मंत्री काे उचित सुरक्षा नहीं देने और घटनास्थल पर उनके साथ अकारण बहस करनेवाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. घटना की जानकारी मिलते ही श्री दास ने सभी वरीय नेताओं से बात कर कुशलक्षेम जाना.

TMC के गुंडे कर रहे झारखंड के नेता पर हमला : दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने पुरुलिया के मान बाजार विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रथ पर TMC के गुंडों द्वारा सुनियोजित हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो ऐसे ही दल का समर्थन कर रही जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं पर सुनियोजित हमला करवाती है.

उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जिस रथ से यात्रा कर रहे हैं वह भी राज्य के अमर शहीद सिदो कान्हो और भगवान बिरसा मुंडा के नाम का रथ है. यात्रा का नाम भी शहीद सिदो कान्हो, भगवान बिरसा मुंडा सम्मान यात्रा है. उन्होंने कहा कि TMC पश्चिम बंगाल चुनाव में पूरी तरह हताश और निराश हो चुकी है. आज पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के कुशासन से मुक्ति चाहती है. पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के शहीदों के हुए अपमान और इस घातक हमले पर वक्तव्य देना चाहिए.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें