ePaper

जमशेदपुर में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मुआवजे के लिए सड़क जाम

3 Nov, 2025 2:43 pm
विज्ञापन
road accident death potka

सड़क हादसे में मौत के बाद जुटी भीड़

Jamshedpur Road Accident: पूर्वी सिंहभूम जिले के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के गितिलता के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

विज्ञापन

Jamshedpur Road Accident: पोटका (जमशेदपुर), संजय सरदार-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के गितिलता के समीप पिकअप वैन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. यह घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे की है. तेज रफ्तार पिकअप वैन के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली.

पिकअप वैन ने पीछे से मारी टक्कर


गितिलता टोला भुरसाडीह निवासी विक्रम बास्के अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को कुदादा से छोड़कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान गितिलता के समीप एक पिकअप वैन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

ये भी पढ़ें: सुखदेवनगर थाने के नए थानेदार बनाए गए अशोक कुमार, रांची में सात पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

मुआवजे के लिए सड़क पर उतरे लोग


सूचना मिलने के बाद पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ टाटा-हाता मुख्य पथ को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पोटका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: सात को क्रांति दिवस मनायेगी भाकपा माले

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News : आसनसोल-आद्रा व आद्रा-भागा ट्रेन नौ को रहेगी रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट व री-शिड्यूल

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें