16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग, चार जलकर खाक

Jamshedpur Fire: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. इसमें चार गाड़ियां जल गयीं. आग लगने की सूचना गोविंदपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. तब आग पर काबू पाया गया. मैनेजर ने बताया कि आगजनी में पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Jamshedpur Fire: जमशेदपुर-गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी ओला की गाड़ी में अचानक आग लग गयी. आगजनी में ओला कंपनी की चार गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. आग लगने की सूचना गोविंदपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आगजनी में करीब पांच लाख से ज्यादा का नुकसान होने की बात कही जा रही है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना रविवार देर रात की है.

आग की लपटें थीं काफी तेज


आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें काफी तेजी से फैल गयीं. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, मगर लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाया नहीं जा सका. दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: बच्चों की मौत पर भी राजनीति कर रही बीजेपी, बाबूलाल मरांडी पर बरसे झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय

चार गाड़ियां जली हैं-पुलिस


ओला सर्विस सेंटर के मैनेजर पुरुषोत्तम ने बताया कि आग कैसे लगी? उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें शक है कि किसी असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है. मैनेजर ने बताया कि आगजनी में पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि आगजनी की घटना में चार गाड़ियां जली हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम होगा दुरुस्त, प्रशिक्षित किए गए छह मास्टर ट्रेनर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel