12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़ा आईएसएल का बुखार, क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी है क्रेज

टाटा स्टील के कुल 255 और झारखंड पुलिस के 430 सुरक्षाकर्मी मैच के दौरान तैनात रहेंगे. मैच के दौरान खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों को भी मेडिकल सुविधा दी जायेगी. इसके लिए नौ स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं.

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच अक्तूबर को मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और हैदराबाद एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. एक वर्ष बाद जमशेदपुर की टीम एक बार फिर से अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलती हुई दिखेगी. इस मैच को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. मैच देखने के लिए दूसरे शहरों में रहने वाले कई युवा भी जमशेदपुर आये हैं. मैच के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं. झारखंड पुलिस व टाटा स्टील के सिक्योरिटी विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. टाटा स्टील के कुल 255 और झारखंड पुलिस के 430 सुरक्षाकर्मी मैच के दौरान तैनात रहेंगे. मैच के दौरान खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों को भी मेडिकल सुविधा दी जायेगी. इसके लिए नौ स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. साथ ही पांच एंबुलेंस भी तैनात किये गये हैं. मैच के दौरान किसी तरह की कोई घटना होती है, तो टाटा स्टील का फायर ब्रिगेड विभाग भी अपनी सेवा देगा. इसके अलावा 250 से अधिक युवाओं को इस लीग में काम करने लिए लगाया गया है, जिनको प्रत्येक मैच में ड्यूटी के बाद तय मेहनताना दिया जायेगा. एनआइएसबीएम व करीम सिटी कॉलेज के छात्रों के अलावा अन्य कॉलेज के बच्चों को जेएफसी के साथ हॉस्पिटैलिटी, मीडिया मैनेजमेंट वॉलंटियर के रूप में काम करने और खेल के आयोजन से जुड़ी बारीकियों को समझने का मौका मिला है.

नौ जगहों से मिलेगी एंट्री, फ्री होगी पार्किंग

पांच अक्तूबर को रात आठ बजे से मैच की शुरुआत होगी. मैच की शुरुआत से डेढ़ घंटे पहले सभी एंट्री प्वाइंट खोल दिये जायेंगे. नौ स्थानों से दर्शकों को अंदर एंट्री मिलेगी. वहीं, दर्शकों के लिए फ्री पार्किंग व्यवस्था की गयी है. बुद्ध मंदिर मैदान, आर्मरी मैदान, लोयोला ग्राउंड, दोराबजी टाटा पार्क के समीप और पारसी टेंपल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

स्टील सिटी एक्सप्रेस से शहर पहुंची हैदराबाद की टीम

मुकाबले के लिए मंगलवार की रात हैदराबाद की टीम जमशेदपुर पहुंच गयी है. हैदराबाद की टीम स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता से जमशेदपुर आयी. कोलकाता की टीम बुधवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी ग्राउंड में अभ्यास करेगी.

हैदराबाद की टीम में शामिल टीएफए के हितेश पर होगी निगाह

हैदराबाद की टीम में ब्रुनो, मो रफी, मोहम्मद यासिर जैसे कई नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं. सब की निगाह 25 वर्षीय मिडफील्डर हितेश शर्मा पर होगी. हितेश का जमशेदपुर से काफी गहरा रिश्ता है. टाटा फुटबॉल एकेडमी के पूर्व कैडेट हितेश शर्मा अच्छे बॉल कंट्रोल व अच्छे पास देने के लिए जाने जाते हैं. आइएसएल के 72 मैच में हितेश दो गोल भी कर चुके हैं.

Also Read: हीरो आईएसएल 2022-23: जमशेदपुर एफसी ने चखा जीत का स्वाद, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हराया

प्रशंसकों को जेएफसी के चीमा से होगी उम्मीद

जमशेदपुर की टीम में शामिल नाइजीरियाई खिलाड़ी चीमा चोकुवो से प्रशंसकों को काफी उम्मीद है. लंबे कद का यह खिलाड़ी हर किसी का पसंदीदा है. चीम जेएफसी के लिए अभी तक कुल 32 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं. चीमा के अलावा ऋत्विक दास भी प्रशंसकों के फेवरेट हैं. गोलकीपर टीपी रेहनेश टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

मैच के दौरान छऊ कलाकार देंगे प्रस्तुति

हैदराबाद व जेएफसी मैच के लिए एक दिन पहले ही 18 हजार टिकट बिक चुके थे. जेएफसी के ऑपरेशन हेड राजा भट्टाचार्य ने बताया कि टिकटों की बिक्री अभी भी जारी है. मैच के दिन तक टिकटों की बिक्री की जाएगी. जेआरडी में दर्शकों की क्षमता 24,400 है. मैच के दौरान छऊ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

टिकटों की कीमत

  • नॉर्थ-साउथ स्टैंड : 50 रुपये

  • ईस्ट-वेस्ट अपर : 150 रुपये

  • ईस्ट-वेस्ट लोअर : 250 रुपये

  • वीआइपी : 500 रुपये

  • हॉस्पिटैलिटी : 3000 रुपये

जमशेदपुर की टीम ने किया स्टेडियम का दौरा

मैच से पूर्व जेएफसी की पूरी टीम ने कोच स्कॉट कूपर के साथ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. टीम के खिलाड़ियों ने ग्राउंड का मुआयना किया और सुविधाओं का जायजा लिया. इस बार मैदान के लंबाई-चौड़ाई में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

Also Read: आईएसएल का भी चेहरा होंगे बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष गांगुली

बाहुबली के ‘भल्लाल देव’ आ सकते हैं जमशेदपुर

जमशेदपुर और हैदराबाद का मुकाबला देखने के लिए साउथ के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती शहर आ सकते हैं. ‘बाहुबली’ फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा हैदराबाद एफसी के को-ओनर हैं. फिलहाल आयोजन कमेटी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel