Jamshedpur news.
कौशल से रोजगार तक एमएस आइटीआइ मानगो जमशेदपुर में होटल मैनेजमेंट करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. भारत सरकार पर्यटन विभाग के अंतर्गत इस कोर्स को करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर दिये जाते है. इसमें उन्हें कोलकाता सहित अन्य जगहों पर जॉब ट्रेनिंग के तहत शिक्षण कार्य के साथ-साथ पॉकेट मनी भी दी जाती है. यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क संचालित किया जाता है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, दया हॉस्पिटल के निदेशक मुमताज अहमद, एमएनएसी के सिटी मैनेजर निशांत कुमार और प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. एमएसआइटीआइ के निदेशक खालिद इकबाल ने लोगों को कौशल और कुशल राजनयिक के माध्यम से रोजगार के लाभों के बारे में जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

