जमशेदपुर. गुलमोहर स्कूल की 51वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में किया गया. टैगोर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भगत हाउस उपविजेता रहा. भगत हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब दिया गया. बालक वर्ग में श्रीतार्थ जोगले व बालिका वर्ग में जिया संदीप मुजबैले को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रंधीर प्रसाद (चेयरमैन, स्कूल प्रबंधन), ज्वाइंट सेक्रेटरी सुफियान जलाली मौजूद थे. देरोजियो अवॉर्ड से सम्मानित स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

