Jamshedpur news.
टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कर्मचारियों के लंबित ग्रेड पर प्रबंधन और यूनियन के बीच मंगलवार से वार्ता शुरू हो गयी. टीएसडीपीएल के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन अक्तूबर 2023 से लंबित है. यूनियन की ओर से सौंपे गये चार्टर ऑफ डिमांड में लीव बैंक बनाने, वेज रिवीजन पांच साल के लिए किये जाने, मेडिकल, इंश्योरेंस, कर्मचारी पुत्रों की बहाली सहित अन्य मांगें शामिल हैं. सोमवार को कंपनी परिसर स्थित कार्यालय में हुई बैठक साढ़े 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली. पहली बैठक में कंपनी के सीएचआरओ करण लखानी, चीफ एचआर संजय मजूमदार, प्रियंका, राजेश और यूनियन की तरफ से राकेश्वर पांडेय, ग्रेड कमेटी के सदस्य सह महामंत्री अमन जी, सच्चिदानंद, रमेश चौधरी, त्रिदेव सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है