28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक दीया टाटा साहब के नाम: संस्थापक दिवस पर 3 मार्च को टाटा मोटर्स कर्मी ऐसे देंगे श्रद्धांजलि

यूनियन प्रांगण में शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में 3 मार्च को पिछले वर्ष की तरह से इस बार भी टाटा साहब की जयंती पर प्रकाश पर्व मनाने का फैसला लिया गया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि पि‍छले वर्ष की तरह इस बार भी 3 मार्च को दिवाली जैसा माहौल बनाया जायेगा.

जमशेदपुर, अशोक झा. जमशेद जी नसरवान जी टाटा, जिन्होंने टाटा समूह की नींव रखी. देश में औद्योगीकरण की शुरुआत की. उस संस्थापक की स्मृति में तीन मार्च को संस्थापक दिवस पर टेल्को कॉलोनी में दीपावली का माहौल इस साल भी देखने को मिलेगा. टेल्को कॉलोनी में रहने वाले हरेक परिवार अपने-अपने घरों के सामने दीप जलाकर टाटा साहब को श्रद्धांजलि देंगे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से एक दीया टाटा साहब के नाम कार्यक्रम का आयोजन इस साल भी करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत रात आठ बजे एक साथ सभी घरों के सामने दीप जलायेंगे. शनिवार को यूनियन प्रांगण में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में 3 मार्च को पिछले वर्ष की तरह से इस बार भी टाटा साहब की जयंती पर प्रकाश पर्व मनाने का फैसला लिया गया.

टाटा साहब को श्रद्धांजलि

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि पि‍छले वर्ष की तरह इस बार भी 3 मार्च को दिवाली जैसा माहौल बनाया जायेगा. हर घर में दीए जलाये जायेंगे. हर पार्क, हर गोल चक्कर में शाम को दिया जलाकर हम लोग टाटा साहब को श्रद्धांजलि देंगे. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि ये पिछले वर्ष से शुरू हुआ अभियान इस वर्ष बढ़-चढ़कर मनाया जायेगा और दीए जलाकर हम अपनी श्रद्धांजलि टाटा साहब को अर्पित करेंगे. इधर, अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह को इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाने पर यूनियन की ओर से माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. बैठक में सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर, आर के सिंह फैंस क्लब के लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से कुचलकर स्कूटी सवार 4 लोगों की मौत

टाटा मोटर्स गेट पर दिखेगी रंग-बिरंगी सतरंगी विद्युत सज्जा

संस्थापक दिवस समारोह को खास बनाने में टाटा मोटर्स में भी तैयारी जोर पकड़ने लगी है. टाटा मोटर्स के मुख्य गेट पर रंग-बिरंगी सतरंगी विद्युत सज्जा की जा रही है. कंपनी के मुख्य गेट से लेकर टाटा साहब की प्रतिमा तक फूलों के गमले लगाये जा रहे हैं. लेबर ब्यूरो, गोपेश्वर पार्क, रॉक गार्डेन, मिलेनियम पार्क, घड़ी पार्क आदि स्थानों को सजाया जा रहा है. टेल्को कॉलोनी में साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. सड़क व पार्कों का सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष साज-सजावट शुरू कर दिया गया है. लाइटिंग लोगों का मन मोहेगी.

Also Read: टाटा मोटर्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में बने सर्वाधिक 477 वाहन, 26 फरवरी रविवार को भी होगा काम

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें