13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मतदाता सूची प्रकाशित, 11 से 20 तक होगा त्रुटि निवारण कार्य, 21 से 25 मई तक फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन

साकची गुरुद्वारा प्रधान पद का चुनाव : जिनका नाम छूट गया है, वह आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं

Jamshedpur news.

साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शनिवार को देर शाम प्रधान पद के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी कर दी है. साकची चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने के साथ यह भी कहा गया कि 11-20 मई तक किसी भी तरह की आपत्तियां-त्रुटियां का निपटारा किया जायेगा. साकची गुरुद्वारा कमेटी के परिक्षेत्र के प्रबुद्ध सिख परिवारों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. चुनाव कमेटी के संयोजक सतिंदर सिंह रोमी एवं सह-संयोजक सरदार श्याम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची में 1760 मतदाताओं के नाम हैं. संयोजक सतिंदर सिंह रोमी के अनुसार जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है या जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली, उन्हें 11 मई से 20 मई तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर प्रपत्र को आधार की प्रतिलिपि लगाकर स्वयं कार्यालय में जमा करना होगा. संयोजक के अनुसार आधार कार्ड का उल्लेख अत्यावश्यक है. त्रुटि दूर होने के बाद मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा और चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि वोटर लिस्ट त्रुटि निवारण के लिए आम संगत को 20 मई तक का समय दिया जायेगा. जिनका नाम छूट गया है, सूचीबद्ध नहीं है या किसी और प्रकार की त्रुटि है, तो वह वोटर स्वयं गुरुद्वारा साहिब कार्यालय आकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 20 मई के बाद वोटर लिस्ट में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है, तो पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बातें सीजीपीसी मनोनीत दो सदस्यों के पास रखेंगे और दोनों सदस्य साकची की संगत द्वारा बनाये गये संयोजक एवं सह संयोजक के साथ मिलकर उन त्रुटियों को दूर करेंगे, ताकि दोनों पक्षों के बीच आगे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हो, 21 से 25 मई तक फाइनल वोटर लिस्ट बनाकर संयोजक एवं सह संयोजक को सौंपी जाएगी, ताकि वे नामांकन प्रक्रिया शुरू कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel