9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर समेत कोल्हान के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति कम, आज इन इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई

रविवार को बारीडीह समेत कई इलाके में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली लाइन का मरम्मत की गयी. बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हुई

मरम्मत के कारण रविवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में डिमांड से 60-70 मेगावाट कम बिजली मिलने पर लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड को कुल 350 मेगावाट पर रविवार को 280-90 मेगावाट बिजली की आपूर्ति ही की गयी. सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक, पुन: शाम सात बजे तक व रात साढ़े नौ बजे से एक से डेढ़ घंटे की शेडिंग रोटेशन से की गयी.

इधर, रविवार को बारीडीह समेत कई इलाके में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली लाइन का मरम्मत की गयी. बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हुई. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा और आदित्यपुर इलाके की जलापूर्ति भी पर इसका आंशिक असर पड़ा है.

राज्यभर में डिमांड से 20 फीसदी कम बिजली मिली. रविवार को जमशेदपुर समेत राज्यभर में डिमांड से 20 फीसदी कम बिजली मिली. झारखंड में वर्तमान में कुल 1500 मेगावाट डिमांड है , लेकिन 1100-1200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी है.

आज और कल दो दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद

गोविंदपुर जलापूर्ति तहत दो दिन सोमवार व मंगलवार को पानी सप्लाई बंद रहेगी. इससे गोविंदपुर, सरजामदा, परसुडीह, हलुदबनी, गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा के 23 हजार घर प्रभावित रहेंगे. सोमवार को गोविंदपुर थाना के समीप जलापूर्ति के मुख्य राइजिंग पाइप की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज को काम करने के लिए दो दिनों जलापूर्ति बाधित रखने की अनुमति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने दी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel