32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अर्थ आवर डे आज, एक घंटा बिजली सप्लाई बंद कर दे अपना योगदान

आज अर्थ आवर डे है. इस दिन बिजली की बेवजह बर्बादी को रोकने में सहयोग की अपील की जाती है. आप भी रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे यानी एक घंटे गैर जरूरी लाइट स्वेच्छा से बंद रखकर इस पहल में अपना योगदान दे सकते हैं.

Earth Hour Day 2023: बिजली की बर्बादी को रोकने के लिए हर साल की तरह इस साल भी 25 मार्च शनिवार को दुनिया भर में अर्थ आवर डे मनाया जायेगा. शनिवार 25 मार्च, 2023 को रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गैर जरूरी लाइट स्वेच्छा से बंद रखकर इस पहल में अपना योगदान दे सकते हैं.

विश्व का सबसे बड़ा जमीनी आंदोलन

वर्ष 2007 से चलाया जा रहा अर्थ अवर अभियान पर्यावरण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी आंदोलन बन गया है. इसे भारत समेत 172 देशों का समर्थन मिल रहा है. टाटा पावर ने अर्थ अवर 2023 को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) का समर्थन किया है.

बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध

टाटा पावर ने डिजिटल इलेक्ट्रिसिटी बिलों और संदेशों के जरिये अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जलवायु परिवर्तन और प्रकृति की हो रही हानि के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप टाटा पावर ने यह कदम उठाया है. दिल्ली, मुंबई और ओडिशा में महिला परिवर्तन एजेंट्स ‘आभा’ के जरिए उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर समाज के सबसे निचले स्तर पर जागरूकता पैदा करने का काम भी कंपनी कर रही है.

Also Read: Jharkhand News: टाटा मोटर्स और कमिंस में 26 मार्च को काम, 1 और 2 अप्रैल को छुट्टी, सर्कुलर जारी

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का समर्थन

इसके अलावा व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सोसाइटियों में लोगों को अर्थ अवर 2023 में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. टाटा पावर के प्रवक्ता ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का समर्थन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. लाखों लोग इस पहल में साथ आ रहे हैं. कर्मचारियों के साथ, हमारे ग्राहकों, बिजनेस एसोसिएट्स को बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण के लिए अर्थ अवर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें