12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021 : दिवाली की रात युवकों ने राहगीरों को पीटा, BJP नेता की कार में लगायी आग, हवाई फायरिंग कर हुए फरार

स्थानीय लोगों के अनुसार 10 से 12 की संख्या में युवकों ने उत्पात मचाया. युवकों ने राह चलते लोगों के साथ मारपीट की. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा हवाई फायरिंग भी की. पुलिस उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे.

Diwali 2021, जमशेदपुर न्यूज (श्याम झा) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र में दीपावली की रात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. एक ओर जहां शंकोसाई संजीवनी पथ में राह चलते युवकों की पिटायी की गयी और वाहनों में तोड़-फोड़ की गयी, वहीं दूसरी ओर वसुंधरा स्टेट में भाजपा नेता कृष्णा शर्मा की मर्सिडीज कार और जीप में आग लगा दी. इससे कॉलोनी के चार से पांच वाहन भी इसकी चपेट में आ गये. इसमें धोबी के कपड़े भी जल गये. उत्पात मचाने के बाद सभी युवक फरार हो गये. बस्तीवासी के जुटने पर बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की. उलीडीह थाने में इस मामले की शिकायत की गयी है. पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है.

मानगो संकोसाई संजीवनी पथ में दीपावली की रात करीब एक बजे युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. 10 से 12 की संख्या में युवकों ने राहगीर की पिटायी की. इस दौरान बस्ती के लोगों को गाली-गलौज किया. इतना से भी युवकों का मन नहीं भरा, तो मनोज कुमार और भरत पांडा की पिकअप वैन का शीशा तोड़ डाला. वहीं वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. बस्तीवासी के जुटने पर बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक फरार हो गये. वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उलीडीह थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर करीब आधा घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस पिटायी से घायल युवक हारा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. घटना रात करीब 12.30 बजे की है.

Also Read: Diwali 2021 : CO के वाहन पर फेंका पटाखा, नसीहत देने पर भड़के युवकों ने CO व उनके पुत्रों को पीटा, तीन गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के अनुसार 10 से 12 की संख्या में युवकों ने उत्पात मचाया. युवकों ने राह चलते लोगों के साथ मारपीट की. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा हवाई फायरिंग भी की. पुलिस उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे. इधर, जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. भाजपा नेता विकास सिंह के अनुसार पुलिस उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से निपटे. अन्यथा मामले की शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की जायेगी. पुलिस के अनुसार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Diwali 2021 : झारखंड में जुआ के अड्डे पर छापामारी करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, थाना प्रभारी समेत कई घायल

दीपावली की रात करीब दो बजे मानगो वसुंधरा स्टेट निवासी भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा उर्फ काली की मर्सिडीज कार और जीप में आग लगा दी गयी. जिसके कारण बगल में खड़ी अन्य कार व बाइक भी झुलस गयी, वहीं धोबी के कपड़े भी जल गये. कॉलोनी के सुरक्षागार्ड ने पानी डालकर आग को बुझाया. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी कृष्णा शर्मा उर्फ काली समेत अन्य लोगों को मिली. उनके अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत कार व जीप में आग लगायी गयी है. पुलिस इसकी जांच करे.

कॉलोनी का सीसीटीवी कैमरा खराब है. जिस वक्त कार व जीप में आग लगी. कॉलोनी का सुरक्षा गार्ड भी नहीं था. वह काली पूजा देखने गया था. किसी ने साजिश के तहत वाहनों में आग लगायी है. मेरे वाहन में आग लगाने के कारण आस-पास रखे अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा धोबी के कपड़े भी जल गये. पुलिस आग लगाने वालों का पता लगाये. जानकारी मिलने पर उलीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें