22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कानून व्यवस्था पर BJP ने उठाये सवाल, कुणाल बोले- हेमंत सरकार की विफलता का है नतीजा

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने हेमंत सरकार पर राज्य में आपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर सवाल उठाये हैं. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अब जनप्रतिनिधि भी अपराधियों के निशाने पर आ गये हैं. ये घटनाएं हेमंत सरकार की विफलता को दर्शाता है.

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम): गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल पर हुए जानलेवा हमले को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इस प्रसंग को लेकर भाजपा ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मसले पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

प्रकरण पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए सूबे की यूपीए गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि विधायक ने स्पष्ट कहा है कि बालू माफिया से उनकी लड़ाई के कारण उन पर हमला हुआ है. आज बालू व शराब माफियाओं को राज्य सरकार का खुला संरक्षण है.

उन्होंने कहा कि रंका थाना में एसीबी के अधिकारियों पर आरोपी एएसआइ द्वारा किया गया हमला दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. सरकार भाजपा विधायक पर हुए आपराधिक हमले को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. 24 घंटे होने को है. बावजूद इसके इस हमले में संलिप्त बालू माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: जमशेदपुर के पोटका में डायन के संदेह में एक महिला की पीट- पीटकर हत्या, दो युवक गिरफ्तार

श्री षाड़ंगी ने कहा कि बिहार में हुए इस हमले पर झारखंड पुलिस भी उचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे, क्योंकि राज्य के विधायकों के सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. उन्होंने दोनों मामलों पर त्वरित कार्यवाई की मांग की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें