सेंट्रल कैंटीन मैनेजिंग कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर फैसला
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के सारे कैंटीन एयर कंडिशन हो चुके हैं. कुछ बचे हैं, वह भी पूरी तरह वातानुकूलित होंगे. बुधवार को सेंट्रल कैंटीन मैनेजिंग कमेटी (सीसीएमसी) की हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया. कंपनी के जेनरल ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में हुई बैठक में मुख्य तौर पर कैंटीन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने पर चर्चा की गयी और समस्याओं के निराकरण पर भी फैसले लिये गये. इस मीटिंग में बताया गया कि पिछले दो साल में अधिकांश कैंटीन को वातानुकूलित किया गया है. आयरन मेकिंग डिपार्टमेंट के अधिकांश ट्रॉली प्वाइंट को वातानुकूलित किया जायेगा और सभी कैंटीन में इंसेक्ट क्रेचर तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पावर हाउस फोर के कैंटीन को नये सिरे से वातानुकूलित किया जायेगा. मीटिंग के दौरान कैंटीन में ठेका कर्मचारी (वेंडर इंप्लाइज) और टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारी के एक साथ हो जाने से लगने वाले भीड़ को लेकर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि अब एक एक्सप्रेस लाइन के रूप में रहेगा, जिसमें जिन कर्मचारियों को काम पकड़ना है या अपने कार्यस्थल पर जल्दी जाना है, उनके लिए अलग लाइन की व्यवस्था रहेगी, जिससे उनको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आने वाले दिनों में होने वाले नये कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गये. मीटिंग के दौरान चीफ एचआरएम और कैंटीन मैनेजिंग कमेटी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सह कैंटीन कमेटी के वाइस चेयरमैन नितेश राज, इंजीनियरिंग सर्विसेज के हेड विक्रम त्रिपाठी, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर उदय कुमार, विवेक कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार सिंह, अमोल, संतोष कुमार, कैंटीन विभाग के शौकत अली खान समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

