जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी कालीमाटी पंचायत में लाभुक जीत मोहन हो का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास राज्य का पहला पूर्ण आवास बना है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. योजना के तहत जीत मोहन हो समेत सात लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी.
जीत मोहन हो का आवास पूर्ण हो चुका है. साथ ही इस आवास में उज्ज्वला योजना के कनर्वजेंस से गैस कनेक्शन, मनरेगा से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, मनरेगा से मजदूरी भुगतान भी किया गया है अौर पीएम ग्रामीण आवास, मनरेगा अौर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के एमआइएस में उसकी इंट्री हुई है अौर यह आवास राज्य का पहला पूर्ण रूप से आवास बना है. पिछले दिनों आवास पूर्ण होने पर डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बीडीअो पारूल सिंह ने स्थल का दौरा किया था अौर आवास का उदघाटन किया था.