वाल्ब को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से क्षेत्र के चार पंचायत बुरूडीह, छोटा गम्हरिया, कालिकापुर व रापचा के कई गांवों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. वहीं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जानकारी नहीं होने की वजह से लगातार जलापूर्ति होती रही. जिससे पांच घंटे में लगभग तीन लाख लीटर पानी बह गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने जलापूर्ति रोक दिया.
Advertisement
मुर्गाघुटू के पास असामाजिक तत्वों ने तोड़ा पाइप का वाल्व, पांच घंटे में बह गया तीन लाख लीटर पानी
गम्हरिया. सुवर्णरेखा नदी से छोटा गम्हरिया पानी टंकी तक आने वाले पाइप लाइन में मुर्गाघुटू गांव के पास असामाजिक तत्वों ने पाइप का वाल्व तोड़ दिया, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. वाल्ब को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से क्षेत्र के चार पंचायत बुरूडीह, छोटा गम्हरिया, कालिकापुर व रापचा के कई गांवों में […]
गम्हरिया. सुवर्णरेखा नदी से छोटा गम्हरिया पानी टंकी तक आने वाले पाइप लाइन में मुर्गाघुटू गांव के पास असामाजिक तत्वों ने पाइप का वाल्व तोड़ दिया, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
वाल्ब को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से क्षेत्र के चार पंचायत बुरूडीह, छोटा गम्हरिया, कालिकापुर व रापचा के कई गांवों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. वहीं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जानकारी नहीं होने की वजह से लगातार जलापूर्ति होती रही. जिससे पांच घंटे में लगभग तीन लाख लीटर पानी बह गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने जलापूर्ति रोक दिया.
जल सैया ने थाना में की शिकायत : मामले को लेकर छोटा गम्हरिया पंचायत की जल सैया मनमती महतो ने गम्हरिया थाना व बीडीओ से लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा अकसर पाइप को क्षतिग्रस्त कर जलापूर्ति बाधित कर दिया जाता है. शिकायत पाकर गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement