खरसावां : अभिजीत ग्रुप के खरसावां (टोटा तोलबादी मौजा) स्थित प्लांट में माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सोमवार को कंपनी के डीआरआइ प्लांट के फर्नेश में अग्नि प्रज्वलन किया गया. अभिजीत ग्रुप के एमडी अभिषेक जायसवाल, सीएमडी मनोज जायसवाल की पत्नी मनीषा जायसवाल, कंपनी के सीइओ रवींद्र सिंह ने पूजा-अर्चना की. मौके पर कंपनी के पुनीत शर्मा और वाइएस सिंह भी मौजूद थे.
अभिजीत ग्रुप (झारखंड) के सीइओ आरके सिंह ने सोमवार पूजा- अर्चना के पश्चात प्लांट के भट्ठी में अग्नि प्रज्वलन किया. इसे गर्म होने में आठ से दस दिनों का समय लगेगा. श्री सिंह ने कहा कि माह के अंत तक प्लांट में उत्पादन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी गयी है. प्लांट शुरू होने के साथ ही लगभग तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. वहीं राज्य सरकार को भी प्रतिवर्ष लगभग 124 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे.
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2008 को अभिजीत ग्रुप ने सरायकेला-खरसावां जिले में स्टील प्लांट लगाने के लिए सरकार के साथ एमओयू किया था. वर्ष 2009 से ही जमीन पर काम आरंभ कर दिया गया तथा 2010 से प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था. 2013 से वित्तीय संकट के कारण प्लांट बंद पड़ा हुआ था, जिसे अब शुरू किया जा रहा है.