बाइ सिक्स कर्मियों ने प्रबंधन -यूनियन से की शिकायत
Advertisement
मेडिकल सपोर्ट शुल्क वापस दिलाने की मांग
बाइ सिक्स कर्मियों ने प्रबंधन -यूनियन से की शिकायत जमशेदपुर : वेतन से मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 500 रुपये काटे जाने से टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मचारी सहमत नहीं है. वे अब प्रबंधन और यूनियन से उक्त राशि वापस करने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को बाइसिक्स कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के […]
जमशेदपुर : वेतन से मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 500 रुपये काटे जाने से टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मचारी सहमत नहीं है. वे अब प्रबंधन और यूनियन से उक्त राशि वापस करने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को बाइसिक्स कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारियों से मिल कर अपनी बात रखी.
कर्मचारियों ने इएसआइ (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) की डिस्पेंसरी टेल्को में जल्द खुलवाने, व कार्ड देने की भी मांग की.ज्ञात हो कि शुक्रवार को वेतन स्लीप मिलने पर बाइ सिक्स को पता चला कि इएसआइसी के मद में वेतन से 1. 75 प्रतिशत और मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 500 रुपये काट लिये गये हैं. यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने जल्द ही इस मामले में प्रबंधन से बातचीत करने की बात कही है.
टाटा कमिंस : कैंटीन बहिष्कार जारी
टाटा कमिंस प्रबंधन द्वारा वीआरएस लाये जाने के खिलाफ यूनियन के आह्वान पर टाटा कमिंस कर्मचारियों का कैंटीन बहिष्कार शनिवार को भी जारी रहा. स्थायी कर्मियों ने घर से लाया खाना खाया या होटलों में जाकर नाश्ता, भोजन किया. पिछले 13 अप्रैल से कर्मचारी कैंटीन का बहिष्कार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement