बड़बिल : बासुदेवपुर स्थित कानपुर जल परियोजना (इरिगेशन प्रोजेक्ट) के सीनियर क्लर्क अालोक कुमार महापात्रा को विजिलेंस टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. आलोक ने ग्रामीण विजय कुमार मुंडा से पुनर्वास की बकाया राशि का जल्द भुगतान कराने के एवज में रुपये मांग थे. विजिलेंस टीम ने अालोक के बासुदेवपुर स्थित कार्यालय, सरकारी आवास और भुवनेश्वर के पांडव नगर स्थित निजी निवास पर भी छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, कानपुर जल परियोजना के विस्थापित धोबा कुचिड़ा निवासी विजय कुमार
Advertisement
बड़बिल : सीनियर क्लर्क 50 हजार घूस लेते धराया
बड़बिल : बासुदेवपुर स्थित कानपुर जल परियोजना (इरिगेशन प्रोजेक्ट) के सीनियर क्लर्क अालोक कुमार महापात्रा को विजिलेंस टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. आलोक ने ग्रामीण विजय कुमार मुंडा से पुनर्वास की बकाया राशि का जल्द भुगतान कराने के एवज में रुपये मांग थे. विजिलेंस टीम ने अालोक के […]
मुंडा के पुनर्वास और रिसेटेलमेंट मद के 3 लाख 9 हजार रुपये काफी समय से फंसे थे. विजय अपना घर बनवा रहा था. उसे पैसों की जरूरत थी. वह बकाया राशि भुगतान के लिए बासुदेवपुर स्थित कानपुर इरिगेशन प्रोजेक्ट कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. हर दिन सीनियर क्लर्क अालोक 50 हजार रुपए रिश्वत मांगता था. अालोक ने कहा था कि 50 हजार मिलते ही चेक बन जायेगा. अालोक ने विजय का बैंक पासबुक भी अपने पास रख लिया था और पैसे मिलने के बाद लौटाने की बात कही थी.
सीनियर क्लर्क द्वारा लगातार पैसों की मांग किये जाने से विजय परेशान हो गया था. उसने विजिलेंस के बालेश्वर डिवीजन में अालोक के खिलाफ शिकायत की. विजिलेंस विभाग ने विजय को केमिकल लगे नोट दिये. गुरुवार को विजय ने अालोक को जैसे ही पैसे दिए, विजिलेंस ने अालोक को पकड़ लिया.
बासुदेवपुर स्थित कानपुर जल परियोजना
विस्थापित के पुनर्वास के बकाया भुगतान के लिए मांगे थे पैसे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement