जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड में घर लौट रही डीपीएस की छात्रा से छेड़खानी की गयी और विरोध करने पर छात्रा के भाई को पीटा गया. सफीगंज मोहल्ला की रहने वाली छात्रा के बयान पर मोहित पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना 24 अप्रैल की है.
छात्रा प्लस वन में पढ़ाई करती है.
इसके पूर्व भी मोहित ने छात्रा को रास्ते में रोक कर अपशब्द कहा था. घटना के दिन छात्रा अपने भाई के साथ स्कूल से घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और शोर मचाने पर फरार हो गया. इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद थाना में मामले की सूचना
दी गयी.
