जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के तोते खेमा के कमेटी मेंबरों की एक बैठक रविवार को गुरमीत सिंह तोते के आवास पर हुई. विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में कमेटी मेंबर रणविजय ने वेज रिवीजन नहीं होने के लिए अमलेश एवं प्रकाश को दोषी ठहराया. संतोख सिंह ने कहा कि प्रकाश कुमार अपनी कुरसी बचाने में लगे हुए हैं.
वेज रिवीजन में क्या अच्छा होगा, इसे सार्वजनिक करना होगा. अानंद प्रसाद, ऑफिस बियरर जेपी मुखिया ने प्रकाश कुमार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. बैठक में तोते खेमा ने 15 पदाधिकारी और 34 कमेटी मेंबरों के मौजूद होने का दावा किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलदीप सिंह ने किया.