इसके बाद वह पूरी रात घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद जब उसके बारे में जानकारी नहीं मिली, तो परिजन ने बिरसानगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सोमवार की सुबह बस्ती के युवकों और परिवार के लोगों ने फिर से खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान उसका चप्पल पानी टंकी के पास मिला, जिसकी सूचना बिरसानगर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी टंकी से निकाला. जोगेश्वर पत्नी और माता-पिता के साथ बिरसानगर में रहता था.
Advertisement
बिरसानगर: तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव, नहाने की बात कह निकला घर से, टंकी में मिली लाश
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर-1बी के जोगेश्वर सिंह मुंडा का शव पुलिस ने सोमवार को पानी टंकी से बरामद किया. जोगेश्वर रविवार की दोपहर से लापता था. वह नहाने के लिये जाने की बात कह कर घर से निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर-1बी के जोगेश्वर सिंह मुंडा का शव पुलिस ने सोमवार को पानी टंकी से बरामद किया. जोगेश्वर रविवार की दोपहर से लापता था. वह नहाने के लिये जाने की बात कह कर घर से निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
शव को पोस्टमार्टम के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जायेगा. घटना के संबंध में जोगेश्वर के परिजन ने बताया कि वह रविवार की दोपहर को नहाने जाने की बात बोल कर घर से निकला था.
पानी टंकी को खाली कराने के बाद निकाला गया शव
पुलिस ने बताया कि टंकी में ज्यादा पानी होने की वजह से कोई भी उसमें घुसने को तैयार नहीं था. इसके बाद टंकी में पानी कम करवाया गया. पानी कम होने के बाद बस्ती के दो युवक टंकी में घुसे और शव को निकाला. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि जोगेश्वर दो-तीन दिनों से तनाव में था. काफी पूछने के बाद भी कुछ नहीं बताया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement