29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर प्रखंड में सोलर लाइट खरीद की होगी जांच

जमशेदपुर. जिले के सभी ग्यारह प्रखंडों के पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि से किये गये कार्यों की जांच करायी जायेगी. जांच अलग- अलग प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी करेंगे.उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को जांच का आदेश जारी किया है. 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर लाइट, पंप, टैंकर खरीद में अनियमितता […]

जमशेदपुर. जिले के सभी ग्यारह प्रखंडों के पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि से किये गये कार्यों की जांच करायी जायेगी. जांच अलग-
अलग प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी करेंगे.उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को जांच का आदेश जारी किया है.

14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर लाइट, पंप, टैंकर खरीद में अनियमितता का पता बीते साल जून में हुआ था. तब पंचायती राज के विशेष सचिव डॉ प्रवीण शंकर ने इसकी जांच का निर्देश दिया था, लेकिन जांच नहीं करायी गयी. पोटका की 34 में से 23 पंचायतों में सोलर लाइट खरीद में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना डाडेल ने पूरे राज्य में इसकी जांच कराने का निर्देश दिया था. पंचायती राज विभाग के सचिव के निर्देशानुसार उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड में इसकी जांच का आदेश दिया है.

पोटका घोटाला में कार्रवाई के आदेश नहीं
मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट तथा नेशनल मोनिटर के दौरे में पदाधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण अब तक पोटका की सोलर लाइट खरीद गड़बड़ी मामले में कार्रवाई का आदेश रुका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें