सीतारामडेरा सामुदायिक मैदान में दोदिवसीय कीर्तन दरबार आरंभ
Advertisement
धन-धन सु जननी, जिन गुरु जमया माये
सीतारामडेरा सामुदायिक मैदान में दोदिवसीय कीर्तन दरबार आरंभ जमशेदपुर : सीतारामेडरा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सामुदायिक भवन मैदान में शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित दो दिवसीय कीर्तन दरबार गुरुवार से आरंभ हो गया. कीर्तन दरबार में रागी जत्था दरबार साहिब भाई सतिंदरबीर सिंह ने धन-धन सु जननी, जिन गुरु जमया माये, […]
जमशेदपुर : सीतारामेडरा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सामुदायिक भवन मैदान में शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित दो दिवसीय कीर्तन दरबार गुरुवार से आरंभ हो गया. कीर्तन दरबार में रागी जत्था दरबार साहिब भाई सतिंदरबीर सिंह ने धन-धन सु जननी, जिन गुरु जमया माये, गुरु गुरु करम अनमोल गुरु बिना मै नाही होर.. आदि शबद कीर्तन गायन किया. इसके साथ ही नकोदर वाले ढाडी जत्था बीबी अमनदीप कौर खालसा ने बाबा दीप सिंह की शहीदी को बताकर संगत में जोश भर दिया. कथावाचक थाईलैंड वाले प्रो गुरुबचरण सिंह ने जीवनी और स्थानीय रागी जत्था तजिंदर कौर शबद गायन कर संगत को निहाल किया.
कीर्तन दरबार के आरंभ से पहले सुबह साढ़े आठ बजे सीतारामडेरा गुरुद्वारा से शोभा यात्रा निकाली गयी. कीर्तन दरबार देर रात तक चला. इस मौके पर शहीद बाबा दीप सिंह की जीवन पर कीर्तन दरबार में प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. मौके पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल, साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा समेत रविंद्र सिंह, राम किशन सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, बीबी कमलजीत कौर, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ कृपाल सिंह सिद्धू, बलबीर सिंह को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement