जमशेदपुर : हाइ स्कूल के बच्चों को सरकार स्मार्ट बनायेगी. सरकार की योजना है कि बच्चाें को मैथ, साइंस, सोशल साइंस समेत इंग्लिश आदि विषय की विस्तृत जानकारी कंप्यूटर से दी जाये. इसके लिए सभी हाइ स्कूलों में 10-10 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. बच्चों को पढ़ाने के लिए एक प्रशिक्षित कंप्यूटर टीचर की बहाल भी की जायेगी. इसके लिए सरकार अलग से आवंटन देगी. कंप्यूटर की खरीदारी से लेकर शिक्षक के वेतन व बिजली बिल तक हर कुछ आउटसोर्स किया जायेगा.
जिला शिक्षा अथवा स्कूल प्रबंधन सिर्फ इसके लिए अलग से एक कमरा उपलब्ध करायेगा जिसमें रखे कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की सुरक्षा वह सुनिश्चित करायेगा. सोमवार को राजस्थान विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को नयी योजना से अवगत कराया. उन्होंने सभी प्रिंसिपलों को बताया कि वे इसके लिए तैयार रहें. इससे बच्चों को मिलने वाले फायदों के बारे में भी चर्चा की गयी.