जमशेदपुर: हाईकोर्ट के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में पहुंची. टीम ने पहले दिन शहर व आसपास में स्थित करीब 50 विद्यालयों का दौरा कर शौचालय, पानी व स्वच्छता का जायजा लिया. इस क्रम में कुछेक स्कूलों में शौचालय की समस्या मिली, तो कुछ में शौचालयों में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी.
हालांकि कुछ विद्यालयों में व्यवस्था संतोषजनक बतायी गयी. टीम सबसे पहले साकची के आमबागान स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में पहुंची. वहां टीम ने एक ही परिसर में स्थित उच्च विद्यालय तथा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. परिसर में 6 शौचालय हैं, लेकिन बताया गया कि उच्च विद्यालय का कोई शौचालय नहीं है.
टीम का नेतृत्व कर रहे डालसा के सचिव व जज बीके लाल ने शिक्षकों से उच्च विद्यालय के शौचालय के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय का एक पुराना शौचालय है, जो वास्तव में यूरिनल है. इसके बाद टीम अन्य विद्यालयों में पहुंची. टीम का नेतृत्व डालसा सचिव श्री लाल कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान पीलबी दिलीप कुमार, सुनील कुमार पांडेय, कपिल कुमार, अनूप व झारखंड शिक्षा परियोजना, पूर्वी सिंहभूम के एपीओ अखिलेश कुमार उपस्थित थे.